इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- हाईकोर्ट के आदेश पर सात साल बाद तालाब की भूमि कब्जा मुक्त कराने को बुलडोजर गरजा। इस बार प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करके तालाब की खुदाई कराई है। सात साल पहले भी हाईकोर्ट के आदेश पर इसी तालाब की जमीन पर बनाए गए आशियाने हटाने के दौरान कब्जाधारकों ने हमला कर दिया था।ताखा ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पंचायत बछरोई के नगला गंगे मे एक बार फिर तालाब की खुदाई के लिए प्रशासन ने पुलिस व पीएसी की मौजूदगी मे बुलडोजर चलाया तो सात साल पुरानी यादें ताजा हो गई इस बार गांव में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की याचिका इसी गांव की गुंजन तिवारी ने की थी। उन्होंने गांव के ही राजेश मिश्रा को पार्टी बनाकर तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील हाईकोर्ट में की थी। आदेश पर तहसीलदार जावेद अंसारी ने पाच सदस्यों की टीम पैमाईश के ल...