इटावा औरैया, दिसम्बर 21 -- इस कड़ाकें की सर्दी में अलाव राहगीरों के लिए बड़े मददगार हैं। इस बीच समथर चौराहे पर अब तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। यहां रात में पुलिस की गश्त तो रहती है लेकिन सर्दी से बचाव के लिए जरुरी इंतजाम नदारद हैं। इस चौराहे पर देर शांम तक रहने वाले दुकानदारों, राहगीरों को अलाव ना लगने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार आकाश कुमार, कल्लू, डीलर सजन सिंह चौहान, बृजेंद्र कुमार और बबलू का कहना है कि हर साल सर्दी के मौसम में अलाव लगते रहे हैं। कंबल और अन्य राहत सामग्री की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस बार अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अलाव की कमी का सबसे ज्यादा असर गरीब तबके मजदूरों और दिनभर बाहर रहने वाले लोगों पर पड़ रहा है। सर्दी से बचने के लिए लोग मजबूरी में लक...