इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- राष्ट्रीय राजमार्ग से कचोरा घाट यमुना नदी पुल से पहले सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन बेहद खतरनाक हो गया है। जर्जर सड़क पर आए दिन छोटे वाहन फंस जाते हैं, जिससे राहगीरों और चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि लोक निर्माण विभाग ने जल्द ही मरम्मत नहीं कराई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। यह पुल इटावा और आगरा जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान को भी जोड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन गड्ढों और टूटी सड़क के कारण ट्रक, बाइक व कार चालक अपनी गाड़ियों को संभालने में मुश्किल महसूस करते हैं। ग्रामीण सत्यपाल, जयप्रकाश, कोमल सिंह, रामसेवक, कृपाराम, राजेश, आदित्य और कल्याण सिंह ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन...