इटावा औरैया, मई 1 -- फीस जमा न होने पर स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा के साथ मारपीट व धूप में खड़ा रखने को लेकर पुलिस ने स्टाफ के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पटेल नगर के रहने वाले प्रवीण तिवारी ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उनकी सात साल की बेटी उन्नति तिवारी लखना कस्बा के बेरीखेड़ा रोड पर स्थित नित्यानंद स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा है। तीन माह पहले खेलते समय बेटी गिर गई थी। जिससे उसका एक हाथ टूट गया था। बेटी के हाथ का ऑपरेशन हो चुका है जिसमें रोड डली हुई है। 29 मार्च को बेटी परीक्षा देने गई थी। फीस जमा न होने की बात कहकर स्कूल के स्टाफ ने बच्ची के साथ मारपीट करके धूप में खड़ा कर दिया था। उसको परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया। बेटी जब घर पहुंची तो बहुत सहमी हुई थी, इसके बाद वह बेहोश हो गई...