इटावा औरैया, मई 2 -- अन्तराष्ट्रीय श्रम दिवस कम्पनी गार्डन के दैनिक व स्थायी कर्म चारियों के बीच मनाया। कार्यक्रम में महिलाओं को साड़ियां, सलवार सूट पुरुषों को पेन्ट शर्ट, कुर्ता पाजामा व अन्य कपड़े देकर सम्मानित किया गया। जायंट्स गु्रप आफ इटावा अध्यक्ष डा. विनय अग्रवाल ने श्रम दिवस का महत्व बताते हुये हम कहा कि श्रमिकों को सम्मानित करते हुए समाज को अहसास कराते हैं कि श्रमिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है। जिसमें कम्पनी गार्डन के इंचार्ज चौहान, प्रमुख उद्योगपति रवि मित्तल व उनकी पत्नी शिखा मित्तल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के आरके अग्रवाल ने कहा श्रमिक समाज की रीढ की हड्डी होते हैं। डा.ज्ञान चन्द्र सक्सेना ने कहा आज श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान देखकर बड़ी खुशी का अनुभव हो रहा है। डीओ ए अभिषेक गौर, राम चन्द्र कश्यप, आरपी श्रीवास्तव, अनूप...