इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- आगरा-कानुपर नेशनल हाईवे पर सराय जलाल ओवरब्रिज के पास गुरुवार सुबह आगे चल रहे कंटेनर में पीछे ट्रक भिड़ गया। हादसे में ट्रक में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। प्रयागराज निवासी ट्रक ड्राइवर अमन कुमार अपने भाई की पत्नी और भतीजी को ट्रक में बैठाकर दिल्ली से झारखंड जा रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर समेत मां बेटी को बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। और हाइवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन मंगवाकर किनारे कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...