इटावा औरैया, मई 16 -- पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पारिवारिक आय एक लाख रूपये वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को नीलिट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ''ओ'' लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाना प्रस्तावित है। नीलिट द्वारा ''ओ'' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट से निधारित प्रारूप पर संस्था द्वारा 13 से 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए दिशा निर्देश वेबसाइट पर विभाग द्वारा प्रदर्शित कर दी गयी गयी है। संस्था ऑनलाइन आवेदन करने एवं मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों एवं आधारभूत ढ़ाचें का विवर...