इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई अभियान के दौरान भरतिया कोठी के पास से मोरंग से भरे एक ओवरलोड डंपर को रोका गया जांच में पाया गया कि डंपर निर्धारित क्षमता से काफी अधिक भरा था और चालक कोई वैध परिवहन दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। खनन विभाग की टीम ने नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर डंपर को कब्जे में ले लिया और उसे सीज कर दिया। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया कि ओवरलोडिंग से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है थाना पुलिस ने वाहन को थाने में खड़ा कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...