इटावा औरैया, मई 24 -- शासन से आए नोडल अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जिले के विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा बैठक करके समीक्षा भी की। कार्य में कमियों को दूर करने और समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए।रामनगर रेलवे फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज के निर्माण के काम में ढिलाई देखकर उन्हाेने संबंधित इंजीनियर की फटकार लगाई और कहा कि काम में तेजी लाएं और समय से पूरा करें। शनिवार की दोपहर बाद रामनगर रेलवे फाटक ओवर ब्रिज निर्माण का निरीक्षण करते समय उन्होंने निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। सेतु निगम के अवर अभियंता पंचम सिंह को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जनता को लंबे समय से इस ब्रिज का इंतजार है, अब और देर नहीं होनी चाहिए। कामकाज में लापरवाही हुई तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही होगी। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने अ...