इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- इटावा, संवाददाता । जिला अस्पताल में आए दिन किसी न किसी समस्याओं से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । खास तौर पर एक्स-रे कराने वाले मरीज तो सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं । सोमवार को ओपीडी के समय डिजिटल एक्स-रे कक्ष में टाइल्स लगते रहे जिसके कारण मरीजों के एक्स-रे नहीं हुए । दूर दूर से आए काफी मरीज निराश होकर बिना एक्स-रे कराये लौटने को मजबूर हुए। अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कई मरीजों और उनके तीमारदारों में काफी नाराजगी भी देखी गई। जिला पुरुष अस्पताल में शहर के अलावा दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रो से भी काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं।आए दिन इन मरीजों को अस्पताल की अव्यवस्थाओं के चलते परेशानी उठानी पड़ती है।रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। ज...