इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- जरूरतमंदों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में लोगों को लाभान्वित कराया गया। यहां पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सीएम युवा ऋण और ओडीओपी के लाभार्थियों को करीब ढाई करोड रुपए की सहायता दी गई। इस सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने सीएम युवा ऋण के 20 लाभार्थियों और ओडीओपी के 10 लाभार्थियों को ऋण सहायता वितरित की गई। इन 30 लाभार्थियों को कुल मिलाकर 2 करोड़ 56 लाख रुपए की ऋण सहायता दी गई है। इसके साथ ही बैंक में अन्य योजनाओं को लेकर भी उपभोक्ताओं को जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने कहा कि आमजनों को बैंक की ओर से जो सुविधाएं दी जा रही है वह उनका लाभ उठाएं । उन्होंने यह भी कहा कि बैंक प्रबंधक सभी शाखा प्रबंधकों की कार्यशाला करें और ऋण वितरण में आ र...