इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- जिला अस्पताल में शनिवार शाम को एक विवाद ने हड़कंप मचा दिया, जब महिला के मायके वालों ने दामाद की मां और बहनों के साथ मारपीट कर दी। ऑपरेशन से डिलीवरी कराने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। इस घटना ने मरीजों और परिजनों में डर और तनाव पैदा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिससे मायके वाले भाग निकले। जालौन के थाना कुठोंद में नकेलपुरा निवासी सावित्री देवी ने बताया कि उनका बेटा उपेंद्र और बहू रोशनी की शादी 18 फरवरी 2024 को हुई थी। रोशनी के नौ माह पूरे होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में ऑपरेशन से डिलीवरी कराने की सलाह दी। आठ अक्टूबर को बहू का ऑपरेशन कराकर बेटी का जन्म हुआ। शनिवार शाम रोशनी के मायके के लोग इनपुरा थाना सिकंदरा, कानपुर देहात से आए, जिला अस्पताल में जमा हो गए। इनमें दामाद की सास, तीन बहनें, एक भाई,...