इटावा औरैया, नवम्बर 21 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय में मोबाइल ऐप पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है। प्रतिदिन ऑनलाइन हाजिरी लगाई जानी है, लेकिन जिले के 116 विद्यालयों ने अभी तक ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं कराई है। इस पर इन विद्यालयों को चेतावनी दी गई है और तत्काल ऑनलाइन हाजिरी दर्ज किए जाने के लिए कहा गया है। शासन की ओर से ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद से शिक्षा विभाग भी कड़ा रुख अपना रहा है। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिह की ओर से इन 116 विद्यालयों को चेतावनी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि इस संबंध में पोर्टल के अनुश्रवण से यह पता चला है कि जिले में 116 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी पोर्टल या मोबाइल...