इटावा औरैया, दिसम्बर 1 -- ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी आनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में समन्वय समिति के आहवान पर आंदोलन शुरु हो गया है। सोमवार को जिले के सभी ब्लाकों पर इन अधिकारियों ने आनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर काम किया। अभी 4 दिसम्बर तक यह अधिकारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे।इसके बाद 5 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रकरण को लेकर पिछले सप्ताह ज्ञापन भी दिया जा चुका है। सोमवार को जसवंतनगर ब्लॉक कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता के खिलाफ प्रदेशव्यापी आह्वान पर काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने ऑनलाइन हाजिरी को ग्रामीण क्षेत्रों में अव्यावहारिक होने का हवाला देते हु...