इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति ने कर्मचारियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। इसके विरोध में संगठन के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दे दिया गया है। इसके साथ ही इनकी अन्य समस्याओं को भी उठाया जाएगा। ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों में सचिवों की जिम्मेदारी संभाल रहे है। इनके संगठन के नेताओं का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति पंचायत भवन पर दर्ज किए जाने का आदेश एक तुगलकी फरमान है। इससे आक्रोश है और इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक सभी सचिव काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए अपना काम करेंगे। 5 दिसंबर को सभी ब्लॉकों में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक शांतिपू...