इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- गला गनू गांव में गुरुवार सुबह मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में लाठी-डंडे चलने लगे और जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पहले पक्ष के आकाश पुत्र पप्पू सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह उसका छोटा भाई घर के बाहर ऑटो रिक्शा धो रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई और कहासुनी हो गई। आरोप है कि देखते ही देखते पड़ोस के चार लोग, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। लाठी-डंडों से भाई पर हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आई मां सत्यवती और छोटे भाई विकास व विशाल पर भी हमला किया गया। मारपीट में विशाल...