इटावा औरैया, मई 6 -- पाली बंबा रोड पर तेज रफ्तार ऑटो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार देर रात एक ऑटो पाली बंबा से ओवर ब्रिज की ओर जा रहा था, तभी यादव नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे नाले में जा गिरा और उसके पैर में गंभीर चोट आ गई। घायल युवक की पहचान गांव कुनैठा के भिटारी निवासी 20 वर्षीय मनीष पुत्र रनवीर सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद ऑटो ड्राइवर लोगों से झगड़ता रहा, लेकिन मौका पाकर ऑटो समेत फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो ड्राइवर नशे में धुत था। जानकारी मिलते ही मौ...