इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- कस्बे के भरथना बाईपास ओवरब्रिज के पास मंगलवार दोपहर उल्टी दिशा से सवारी भरकर जा रहे एक ऑटो और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। भरथना बाईपास चौराहे के पास से सवारियां भरकर महेवा की ओर जा रहा एक ऑटो ड्राइवर गलत दिशा से जा रहा था। इस दौरान महेवा की ओर से सर्विस रोड पर आ रहे बाइक सवार दंपति की बाइक से सामने से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह ओवरब्रिज के पास किनारे गड्ढे में जा पलटा। ऑटो में बैठी सवारियां नीचे दब गईं, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने दौड़कर ऑटो को सीधा किया और दबे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भ...