इटावा औरैया, मई 15 -- नगला भवानी गांव में एसी में शॉर्ट सर्किट से घर की दूसरी मंजिल पर दो कमरों में आग लगने से दो लाख रुपये का सामान सहित पांच हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। गांव नगला भवानी के रहने वाले हरीश यादव के मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में गुरुवार शाम शाम चार बजे एसी के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देखकर घर वाले चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरे कमरे में आग की लपटें पहुंचने से उसमें भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तबतक दोनों कमरों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित हरीश यादव ने बताया एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से टीवी, फर्नीचर, बिस्तर और नकद...