इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- बलरई मार्ग स्थित एसडी कान्वेंट पब्लिक स्कूल ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष नया रिकॉर्ड बनाया है। एक ही शैक्षणिक सत्र में विद्यालय के 26 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जबकि प्रतीक्षा सूची में दो और विद्यार्थियों आदित्य और आर्यन के नाम शामिल हुए हैं। निदेशक रामानंद सिंह चौहान ने बताया कि मार्च में जारी पहली सूची में 15, जबकि जुलाई में दूसरी और तीसरी सूची में 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। स्कूल प्रबंधक अर्चना सिंह चौहान और प्रधानाचार्य अवनीश मिश्रा ने चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...