इटावा औरैया, जुलाई 25 -- राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव किशोर दुबे की अगुवाई में शुक्रवार को जिलाधिकारी से भेंट कर निवर्तमान तहसीलदार पदस्थ एसडीएम सैफई न्यायिक मोहम्मद असलम पर आरोपों के खिलाफ जांच व कार्यवाही किए जाने मांग की है। एसोसिएशन ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि पूर्व में दिए गए शिकायती पत्र पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई। यह भी कहा गया कि यदि इस मामले में त्वरित अपेक्षित कार्रवाई न हुई राजस्व न्यायालयों का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। उन्होने बताया कि इस पर जिलाधिकारी ने एडीएम न्यायिक को जांच सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...