इटावा औरैया, नवम्बर 26 -- एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति और अब तक हुए कार्य की समीक्षा के लिए एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बुधवार को ग्राम पंचायत कुरसेना और रुकनपुरा से संबंधित बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाता प्रपत्रों की फीडिंग कार्य के बारे में जाना। कितने मतदाता प्रपत्र जमा हुए और अब तक कितनी फीडिंग हो चुकी है। उन्होंने बीएलओ के द्वारा भरे गए तथा अब तक जमा किए गए प्रपत्रों की संख्या का मिलान भी किया और यह भी देखा कि मतदाता से संबंधित विवरण की फीडिंग सही तरीके से हो रही या नहीं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि फीडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कार्य में प्रगति लाने को कहा। यदि एसआईआर प्रक्रिया के कार्य में किसी को भी कोई टेक्निकल समस्या हो तो वह तुरंत संपर्क कर सकता है। निरीक्षण के...