इटावा औरैया, मई 27 -- एसडीएम श्वेता मिश्रा व तहसीलदार जावेद अंसारी ने मुर्चा टाड़ेहार गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौवंश की देखरेख, भोजन व्यवस्था की विस्तार से जांच की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि गौशाला में मौजूद गौवंश की संख्या, चारे की उपलब्धता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्वेता मिश्रा ने पाया कि गौवंश के लिए पर्याप्त हरा चारा नहीं है इस पर उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल शिवम कुमार को निर्देशित किया कि तत्काल चरागाह की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया जाए जिससे गौवंश को हरे चारे की समुचित व्यवस्था हो सके। तहसीलदार जावेद अंसारी ने गौशाला के लिए रास्ते की व्यवस्था के लिए कहा वर्तमान में गौशाला तक पहुंचने के लिए वनविभाग के कच्चे रास्ते से जाना पड़ता है बारिश के समय रास्ते पर कीचड़ की दिक्कत होने से नि...