इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- मिशन अध्ययन के तहत मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत कुर्रा के पंचायत सचिवालय में अध्ययन कक्ष का उद्घाटन एसडीएम काव्या सी ने किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय शंकर प्रसाद, एडीओ पंचायत बाबू सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अजय यादव, ग्राम प्रधान सहित छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए एकाग्रता और निरंतर मेहनत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अध्ययन कक्ष का सदुपयोग करते हुए छात्र अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...