इटावा औरैया, अक्टूबर 17 -- थाना पुलिस ने 15 अक्टूबर की शाम एक संदिग्ध लोडर को पकड़ा था। जिसमें चावल से भरी बोरियां मिलीं। लोडर चालक चावल से संबंधित कोई बिल या कागजात नहीं दिखा सका। प्रथम दृष्टया चावल को सरकारी माना गया, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। मामले की सूचना एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया को दी गई। उनके निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर चावल को अपने कब्जे में ले लिया और उसे चकरनगर कस्बे के राशन डीलर वीर सिंह यादव को सुपुर्द कर दिया। सप्लाई इंस्पेक्टर याकूब हसन ने बताया कि सभी राशन डीलरों के स्टॉक की जांच की जा रही है। एक दर्जन डीलर की जाँच हो गयी है। यदि किसी डीलर के स्टॉक में कमी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अगर स्टॉक पर्याप्त मिला तो इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार...