इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- कम होतें हथियारों के शौक और पुलिस की सख्ती से लाइसेंस धारक दुकानदार भी दुकानों का लाइसेंस नवीनीकरण करा रहे है। ऐसे में नगर स्थित तीनों शस्त्र दुकानों का एसडीएम कुमार सत्यम जीत और सीओ आयुषी सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक दुकान संचालित पाई गई जबकि दो शस्त्र दुकानों का नवीनीकरण नहीं कराया गया, जिस कारण दो दुकान बंद मिली। छिमारा रोड स्थित मैसर्स वृजेंद्र पाल सिंह आर्म्स डीलर शस्त्र दुकान का एसडीएम और सीओ ने चेकिंग के दौरान दुकान से संबंधित सभी अभिलेखों को देखा।विशेष रूप से कारतूस खरीद रजिस्टर पर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जिन्होंने पिछले एक साल से कारतूस न खरीद कर इसी माह कारतूस खरीदें। दोनों अधिकारियों ने शस्त्र दुकान संचालक वृजेंद्र पाल सिंह से दो माह में ऐसे शस्त्र धारकों की सूची मांगी जिनके द्वारा कारतूस खर...