इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- एसएसपी ब्रजेश कुमार ने थाने और भरतिया चौकी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के दस्तावेज, मालखाने, महिला हेल्प डेस्क और आपराधिक रजिस्टर की बारीकी से जांच की। थाने में सफाई, खाने की व्यवस्था और शिकायतों के रिकॉर्ड पर भी उन्होंने कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों का जल्द सत्यापन किया जाए और उनकी गतिविधियों की जांच की जाए। यदि कोई अपराधी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। भरतिया चौकी में उन्होंने पुराने थानाध्यक्ष का नाम हटवाने और परिसर की सफाई के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात सिपाही से शिकायतों की जानकारी ली और कहा कि सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज किया जाए। एसएसपी ने कहा कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बन...