इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- संत विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन नहीं बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है अनुशासन ही सुरक्षित समाज की नींव है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आज के समय में सड़कों पर ड्राइविंग के समय ब्लॉग व रील बनाने का चलन बढ़ा है उसके चलते दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में युवाओं की अधिक जिम्मेदारी है कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति अपने परिवार में जागरूकता फैलाए ताकि इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। सीओ सिटी अभय नारायण राय ने सरकार के द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दी जाने वाली विभिन्न स्कीमों के बारे में बताते हुए राहवीर योजना के बारे में बत...