इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता। सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी में तीन दिवसीय वर्चुअल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय नवाचारपूर्ण शिक्षण उपकरण और फ़ार्मेसी शिक्षा में डिजिटल रूपांतरण था। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ. विवेक यादव ने कहा कि आज के शिक्षकों को नई नई तकनीकों से लैस करना बेहद ही आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक एवं निदेशक डॉ. यू. एस. शर्मा ने इस आयोजन को अकादमिक उन्नयन की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेहान उद्दीन ने किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और फ़ार्मेसी संस्थानों से बड़ी संख्या में शिक्षकों, शोधार्थियों और पेशेवरों ने भाग लिया। पहले दिन मुख्य वक्ता डॉ. लोकेश देव वैज्ञानिक-ई फार्माकोलॉजी, जैव-संसाधन और सतत व...