इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- इटावा, संवाददाता। एसआईआर में लगे बीएलओ को सप्ताह में 3 दिन का अवकाश देने की मांग की गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि गणना प्रपत्र वितरण का कार्य किया जाना है लेकिन अभी तक यह कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इसका एक कारण यह भी है की बीएलओ को पहले अपने विभाग में उपस्थिति दर्ज करने के बाद और वहां के कार्य पूरे करने के बाद ही एसआईआर से संबंधित कार्य करना है और गणना प्रपत्र पहुंचना है। इसमें विलंब हो रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि इस अभियान में लगे बीएलओ को सप्ताह में काम से कम तीन दिन का अवकाश दिया जाए। जिससे एसआईआर का काम तेज गति से हो सके। उदयभान सिंह यादव ने कहा है ...