इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- अब एसआईआर में 3 दिन शेष हैं, लेकिन अभी तक पूरा काम नहीं हो पाया है। गणना प्रपत्र जमा करके डिजिटाइजेशन का काम चल रहा है और जिले भर में यह काम 79.19 प्रतिशत ही हो पाया है। इस तरह से लगभग 20 प्रतिशत काम अभी बाकी है। जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं और तीनों में एसआईआर के तहत डिजिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इनमें जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे है और इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र में कामकाज के हिसाब से अभी प्रगति धीमी है। कुछ स्थानों पर एक परिवार के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र नही पहुंचने की शिकायतें भी मिलीं हैं। गणना प्रपत्र जमा करने की शुरुआती दौर में तकनीकी परेशानी के कारण ज्यादातर प्रपत्रों को कैटेगरी सी में रख दिया गया था। अब उनको कैटेगरी ए और कैटेगरी बी में ट्रांसफर किया जा रहा है, जिसमें बीएलओ और सुपरवाइ...