इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- तहसील सभागार में चल रहे एसआईआर फीडिंग कार्य की प्रगति का जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने पूरे प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की। डीएम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कुल 452 बूथों में से 20 बूथों पर सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि शेष बूथों पर लगभग 65 प्रतिशत फीडिंग हो चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष कार्य 4 दिसंबर तक हर हाल में पूरा होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना यादव की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि कल्पना यादव ने सौ प्रतिशत अपलोडिंग समय से पहले पूरी कर अन्य कर्मचारियों के लिए मिसाल पेश की है। एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बताया कि तहसील सभागार में दो पालियों में फीडिंग कार्य कराया जा रहा है। अधिक कार्य के बावजूद टीमें ...