इटावा औरैया, नवम्बर 20 -- सपा जिलाध्यक्ष ने एसआईआर के संबंध में आम जनमानस में जागरूकता लाने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पार्टी कार्यालय पर सदस्य जिला पंचायत पंकज यादव पिंटू के संयोजन में चलाए जा रहे एसआईआर प्रचार जागरूकता वाहन को सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने हरी झंडी दिखाकर इटावा विधानसभा में रवाना किया। जिलाध्यक्ष ने जनता को जागरुक करते हुए कहा एसआईआर अर्थात गहन मतदाता पुनरीक्षण 4 दिसंबर तक चलेगा। इसमें सभी को अपने-अपने परिवार के मतदाताओं के फार्म भरवा कर जमा कराया जाना अनिवार्य है। यदि आपका मतदाता सूची में नाम ही नहीं होगा, तो आगे चलकर हो सकता है कि आपके राशन कार्ड को भी निरस्त कर दे, और आप मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, इसलिए आप सभी जागरूक होकर अपने-अपने फॉर्म भरकर अपने बीएलए के पास जमा कर रसीद प्राप्त कर लें...