इटावा औरैया, दिसम्बर 8 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूट न जाए। उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं की अहम भूमिका है। डिजिटल तकनीक का सही प्रयोग करते हुए सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए। भाजपा कार्यालय पर एस आई आर के संबंध में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि कार्यकर्ता एस आई आर को गंभीरता से लें और संगठन के हित में निष्ठा पूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा यह अभियान सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है बल्कि पार्टी के दायित्व का हिस्सा भी है। सदर विधायक सरिता भदोरिया ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का नाम सूची में शामिल करना पदाधिकारी, कार्यकर्...