इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर का कार्य कराया जा रहा है, यह कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके लिए सभी बीएलओ घर घर जा रहे हैं और गणना प्रपत्र वितरित कर रहे है। यह कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है और एक माह 4 दिसम्बर तक चलेगा। आयोग की ओर से एसआईआर के लिए जो कार्यक्रम घोषित किया गया है उसमें बीएलओ घर-घर जाएंगे और गणना प्रपत्र देंगे फिर यह गणना पर पत्र भरकर जमा किए जाएंगे। इस पहले चरण में बीएलओ घर-घर जाने लगे हैं और गणना प्रपत्र भी वितरित करने लगे है। अधिकारी बीएलओ के कार्यो का निरीक्षण भी करने लगे हैं। आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान पर जिला प्रशासन की भी पूरी नजर है। मंगलवार को पहले ही दिन उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव के बीएलओ के कामकाज का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से कहा ...