इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- 46 बीएलओ ने एसआईआर का कार्य पूर्ण कर लिया है, इस पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में इन बीएलओ को सम्मानित किया। जिले में एसआईआर का 60 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा कि जिन बीएलओ ने कार्य पूरा कर लिया है, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि 142 बूथ लेवल अधिकारी हैं, सभी ने मेहनत से कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों के कुल 46 बीएलओ को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता अपना गढ़ना प्रपत्र भरकर वापस नहीं देंगे उनका नाम सूची में नहीं आएगा। मतदाताओं से अपील की कि गढ़ना प्रपत्र भरकर जमा करा दें। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्य किया जा रहा है। जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्रों...