इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- विधानसभा जसवंतनगर में चल रहे एसआईआर अभियान के तहत नगर क्षेत्र के निर्धारित पोलिंग स्टेशनों की समीक्षा एवं संचालन व्यवस्था की जिम्मेदारी सुभाष गुप्ता को सौंपी गई है। इस संबंध में विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पत्र जारी कर सुभाष गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया है। पत्र में कहा गया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरे किए जाएं। श्री यादव ने अपेक्षा व्यक्त की है कि सुभाष गुप्ता अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...