इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत 4 नवंबर से की गई है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विधायक एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता को प्रभारी तथा विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। अभियान के तहत जसवंतनगर नगर क्षेत्र को दो सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां कुल 21 बूथों पर प्रभारीगण मतदाता सूची का कार्य संचालित कर रहे हैं। अभियान के दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं, मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं। विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभा...