इटावा औरैया, अगस्त 31 -- एमनीव विज़न स्कूल की छात्रा रूपांशी सिंह ने जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल धनबाद में आयोजित पाँच दिवसीय सीबीएसई ईस्ट ज़ोन स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रा रुपांशी सिंह ने 500 मीटर क्वाड रेस में रजत पदक तथा वन लैप रोड रेस में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। खेल शिक्षक गोपाल पोरवाल और सहायक शिक्षिका नूरी ने बताया कि इन उपलब्धियों के दम पर रुपांशी सिंह अब सीबीएसई राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव, वाइस चेयरमैन डॉ. विकास यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल यादव एवं प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने रुपांशी सिंह की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एमनीव विज़न स्कूल की खेल भावना और अनुशासित प्रयासों क...