इटावा औरैया, जनवरी 10 -- फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू तुलसी नगर में एक किराए के मकान में रह रहे एमआर का शव संदिग्ध हालात में कमरे के अंदर पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। कानपुर नगर थाना शिवराजपुर के जगदीशपुर निवासी 45 वर्षीय अंबरीश द्विवेदी पिछले करीब ढाई वर्षों से रविंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहा था। शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहे बच्चों की गेंद मृतक के कमरे में चली गई। बच्चों ने दरवाजे की कुंडी कई बार बजाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर बच्चों ने मकान मालिक को जानकारी दी। मकान मालिक रविंद्र सिंह यादव ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छज्जे के सहारे कमरे में प्रवेश कर अंदर से दरवाजा खोला, जहां अंबरीश द्विवेदी का शव पड़ा मिला। पुलिस ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। फॉरेंसिक ...