इटावा औरैया, सितम्बर 6 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड चौराहे पर प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर का पुतला फूंका। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का विरोध दो मुख्य कारणों से था। पहला, बाराबंकी स्थित श्री राम स्वरूप विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे परिषद कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया लाठीचार्ज। दूसरा, इसी मामले पर प्रदेशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर मंत्री ओपी राजभर द्वारा परिषद कार्यकर्ताओं को 'गुंडे कहे जाने पर नाराजगी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यह टिप्पणी छात्र शक्ति का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में संगठन मंत्री सोमू, नगर मंत्री रोहित गुप...