इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- चार यूपी बटालियन एनसीसी ने राष्ट्रीय एनसीसी दिवस उत्साह के साथ मनाया । समारोह में इटावा और औरैया के एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी ऊर्जा, अनुशासन और देशभक्ति का परिचय दिया। एनसीसी कैडेटस ने रक्तदान भी किया। बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जो युवाओं के व्यक्तित्व, चरित्र और नैतिक विकास का केंद्र है। उन्होंने कहा कि एनसीसी दिवस मनाना प्रत्येक कैडेट एवं प्रशिक्षक के लिए गर्व का क्षण होता है। सूबेदार मेजर कपिल देव सेना मेडल ने कहा कि एनसीसी दिवस समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी कैडेटों से मानवता के पथ पर चलने और रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में सक्रिय रहने के लिए कहा। रव...