इटावा औरैया, जून 15 -- जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत सीएमएस पुरुष डा. परितोष शुक्ला ने की। बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स सहित आठ अन्य लोगों ने शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान किया सभी को ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। इस मौके पर सीएमएस डॉ. परितोष शुक्ला तथा ब्लड बैंक प्रभारी डा. नीतू द्विवेदी ने लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया। एनसीसी के बटालियन कमांडर सुधांशु द्विवेदी ने कैडेट्स का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि एक सैनिक के द्वारा किया गया रक्तदान समाज में सदाचार की भावना को प्रेरित करता है।बटालियन सूबेदार मेजर कपिल देव ने सभी कैडेट्स को रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में माइक्रोबायोलॉजिस्ट डा. नितिन कुमार, सीनियर लैब टेक्नीशियन संजीव प्रताप सिंह लैब टेक्न...