इटावा औरैया, अगस्त 31 -- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में चल रही तहसील स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की टीम का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने कई प्रतियोगिताओं में बाजी मारकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उपजिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने जानकारी दी कि सीनियर बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में हिंदू विद्यालय के निखिल प्रथम रहे, जबकि सुघर सिंह इंटर कॉलेज के वरुण चौधरी द्वितीय और लोहिया इंटर कॉलेज के श्याम तृतीय स्थान पर रहे। त्रिकूद मे...