इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं सुनीं और अन्य व्यवस्थाओं को देखकर उनकी सराहना की। अपर जिला जज ने कारागार के अस्पताल में बने नव संचालित कैटरेक्ट वार्ड की सराहना की । उन्होंने पाकशाला के साथ महिला बैरक और पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया तथा कारागार की अन्य व्यवस्थाओं को भी काफी बारीकी से देखा। निरीक्षण के समय वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला जेलर केपी सिंह डिप्टी जेलर डा. अंशुल मौर्या जेल चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा.कुलदीप मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...