इटावा औरैया, जनवरी 15 -- कृष्णा कॉलोनी पक्का बाग निवासी रमेश सिंह चौहान ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बीएसएनएल के रिटायर कर्मचारी हैं। बुधवार को वह पक्का बाग स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने गए थे। वह जब एटीएम मशीन पर लेनदेन कर रहे थे, तभी दो युवक अंदर आ गए। दोनों युवकों ने पहले तो चालाकी से उनका पिन नंबर देख लिया और फिर मदद करने के बहाने उन्हें भ्रमित कर दिया। इसी दौरान जालसाजों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। कार्ड बदलने की भनक रमेश सिंह को उस समय नहीं लगी और आरोपी मौके से बाहर निकल गए। कुछ ही देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर खाते से रुपये निकाले जाने का संदेश आया, जिसे देखकर वह घबरा गए। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों ने कालपी सर्कुलर रोड स्थित एक अन्य एटीएम पर जाकर उनके कार्ड से 40 हजार रुपये निकाल लिए हैं। ठगी का अहस...