इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- कस्बा में बालूगंज पानी की टंकी के पास निजी भवन की दुकान में इंडिया नंबर वन कंपनी की लगी एटीएम मशीन की डिस्प्ले सोमवार की सुबह क्षतिग्रस्त हो गई। देखकर भवन स्वामी समेत आसपास के लोग एकत्र हो गए। भवन स्वामी दीपू व सीपू त्रिपाठी ने बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे मंदबुद्धि व्यक्ति द्वारा ईंट मारने से मशीन की डिस्प्ले क्षतिग्रस्त कर दी है। मशीन की डिस्प्ले क्षतिग्रस्त होने की सूचना कंपनी को दे दी गई है। मंदबुद्धि व्यक्ति ने दुकान से सटी मठिया समेत एक अन्य दुकान का बैनर भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...