इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- क्षेत्र में स्थित एक ही गांव के दो सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाकर हजारों रुपये का सामान पार कर लिया। दोनों स्कूलों में हुई चोरी से आसपास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, जबकि स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थलों की जांच में जुट गई है और चोरों का सुराग लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई है। ग्राम दामोदरपुर में प्राथमिक स्कूल और उच्च प्राथमिक स्कूल दोनों में ही शुक्रवार रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य यदुवेन्द्र कुमार ने बताया कि वह शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंचे। जैसे ही उन्होंने गेट खोला, तो देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए पड़े हैं। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों ...