इटावा औरैया, जून 21 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय गांव पूरनपुर के रहने वाले संतोष कुमार ने शिकायत की कि एक साल से सरकारी नलकूप बन्द पड़ा है, कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। सरकारी नलकूप बंद होने से पानी की समस्या है। इस पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही कई अन्य शिकायतें भी आई। ताखा तहसील में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में लगाए गए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता मुलायम सिंह ने क्षेत्रीय लेखपाल पर जमीन पैमाइश को लेकर धमकाने का आरोप लगाया। दौलतपुर की रहने वाली मीना देवी ने अपनी तीन बेटियों के साथ जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके पति विमलेश कुमार की कैंसर से मौत हो गई। उनके ससुर उन्हें घर में रहने नहीं दे रहे और पूरी जमीन अपने बडे बेटे के नाम कर दी। इस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को कहा कि बेटिय...