इटावा औरैया, मई 12 -- मौसम ने एक सप्ताह की राहत के बाद एक बार फिर तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं और तापमान एक बार फिर बढकर 40 डिग्री तक पहुंच गया है। हालांकि पिछले एक सप्ताह में तापमान 36 और 37 डिग्री के आसपास रहा जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बीच-बीच में बादल भी होते रहे, लेकिन सोमवार से जैसे ही नया सप्ताह शुरू हुआ मौसम भी बिल्कुल बदल गया और गर्मी फिर पुराने तेवरों में पहुंच गई। सोमवार को भी सुबह से ही धूप निकली और दोपहर को तापमान अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। इसके चलते लोग लोग परेशान रहे। दोपहर में गर्मी के चलते सड़कों पर भी भीड़ नहीं रही। जिन्हे बेहद जरूरी काम था वही अपने घरों से बाहर निकले। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश होने के कारण कार्यालय व विद्यालय बंद थे इसलिए ज्यादातर लोग अपने घरों में ही बने रहे और गर्मी से बचते...